इलैक्ट्रिक तंदूर पर मिलेगी सब्सिडी 

वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने दो अहम फैसले लेते हुए तय किया कि सरकार दिल्ली में कोयले से चलने वाले उद्योगों को इलेक्ट्रिक में शिफ्ट होने पर सब्सिडी प्रदान करेगी;

Update: 2018-09-05 01:51 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दो अहम फैसले लेते हुए तय किया कि सरकार दिल्ली में कोयले से चलने वाले उद्योगों को इलेक्ट्रिक या पीएनजी में शिफ्ट होने पर सब्सिडी प्रदान करेगी। इसी तरह सरकार ने कोयले वाले तंदूर प्रयोग करने वाले रेस्टोरेंट्स को भी सब्सिडी देगी। बता दें कि सरकार ने दिल्ली के बजट में इसका ऐलान किया था।

राज्य सरकार कोयले से चलने वाले तंदूरों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए सभी होटल और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी सब्सिडी देगी। प्रति तंदूर अधिकतम 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। वहीं उद्योगों को पीएनजी के लिए एक लाख तक की सब्सिडी देगी। बता दें कि दिल्ली में नौ हजार रजिस्टर्ड होटल और ढाबे या रेंस्टोरेंट हैं, जिनमें कोयला आधारित तंदूर चलता है। इनके इलेक्ट्रिक तंदूर में बदलने पर पर्यावरण में बड़ी मात्रा में सुधार होगा। क्योंकि कोयले से उत्सर्जित होने वाले कार्बनडाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के दुष्प्रभाव नगण्य हो जाएंगे। 

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षों में सम विषम, मशीन से सफाई समेत कई उपाय किए हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की आबोहवा कुछ खास साफ नहीं हो पाई। अब दिल्ली में प्रयोग होने कोयले वाले तंदूर को हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बजट में तंदूर योजना के लिए बजट में एक करोड़ खर्च और पीएनजी इंडस्ट्रीज वाली योजना के लिए 4 करोड़ खर्च के प्रावधान रखे हैं।

पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को वायु प्रदूषण की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है विशेष रूप से हवा में उच्च कणों (पीएम 2.5) से निपटने में मुश्किकल हो रही है। दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News