बिजली कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

छह जुलाई से बिजली का फॉल्ट हुआ तो लोगों को बिजली कटौती से जूझना होगा;

Update: 2017-06-27 12:51 GMT

गाजियाबाद।  छह जुलाई से बिजली का फॉल्ट हुआ तो लोगों को बिजली कटौती से जूझना होगा। अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी और अफसर छह जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले विद्युत कर्मी 29 जून से सत्याग्रह आंदोलन करेंगेे।   विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि सातवें वेतन आयोग लागू करने, संविदा कर्मियों की बैंक अकाउंट में वेतन डालने, अधिकारियों के वेतन में हुई विसंगति को दूर करने सहित आदि मांगों को लेकर उनकी मांगों को अर्से से नजरअंदाज किया जा रहा है।

सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 29 जून को सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी व अधिकारी चीफ इंजीनियर ऑफिस पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखेंगे। शासन को मांगें पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं हुई तो छह जुलाई से सभी कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ, विद्युत मजदूर पंचायत, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 


इस मौके पर जय भगवान, प्रवीन कुमार, सुशील कुमार, अनुज कुमार, हरिओम शर्मा, राज सिंह, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News