16वीं मंजिल से गिरकर बिजली कर्मी की मौत

सेक्टर-79 स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल पर काम कर रहा एक बिजलीकर्मी नीचे गिर गया।;

Update: 2017-02-07 18:02 GMT

नोएडा। सेक्टर-79 स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल पर काम कर रहा एक बिजलीकर्मी नीचे गिर गया। साथी कर्मचारी बिजलीकर्मी को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लीलू (19)पुत्र ब्रिजेश निवासी गढ़मुक्तेश्वर के रूप में की है। मूलरूप से गढ़मुक्तेश्वर निवासी लीलू सेक्टर-79 के निर्माणाधीन सीबी स्टेरिया अपार्टमेंट में बिजली का काम करता था।

वह अपार्टमेंट के बने एक फ्लैट में रहता था। सोमवार सुबह करीब 7 लीलू इमारत की 16वीं मंजिल पर काम कर रहा था। अचानक काम करते समय वह नीचे आ गिरा। साथ काम कर रहे साथी कर्मी तुरंत उसे लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने अभी कोई शिकायत नहीं की है। अगर परिजन शिकायत करते हैं तो मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News