दिल्ली में अगले माह फिर चुनाव
दिल्ली में अगले माह फिर चुनाव होंगे और यह चुनाव नगर निगम के दो वार्डों में होंगे;
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले माह फिर चुनाव होंगे और यह चुनाव नगर निगम के दो वार्डों में होंगे।
दरअसल पूर्वी दिल्ली के मौजपुर और उत्तर दिल्ली में सराय पीपल वार्ड में चुनावी किस्मत आजमा रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के निधन होने के कारण इन वार्ड में चुनाव स्थगित कर दिया गया। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने अब यहां मौजपुर में 14 मई को व सराय पीपल में 21 मई को मतदान निर्धारित किया है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बताया कि दोनों उम्मीदवारों की आयु 40 से 45 वर्ष के बीच थी और मौजपुर से महिला उम्मीदवार थी, जिनकी प्राकृतिक मौत हुई जबकि सराय पीपल से हमारा उम्मीदवार एक पुरुष था, जिनकी सदमे से मौत हो गई। हालांकि सपा नेता दावा कर रहे हैं कि वह इन दोनों वार्ड में जीत दर्ज करेंगे, साथ ही पूरी दिल्ली में 28 सीटों पर प्रत्याषी उतारने के बाद 15 पर जीत दर्ज करेंगे।