गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर लड़ेगी सपा
यूपी में सपा को करारी हार मिलने के बाद अब वह गुजरात में होने वाले चुनावों में कांग्रेस के साथ मिलकर चलने की बात कर रही है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-23 15:51 GMT
नई दिल्ली। यूपी में सपा को करारी हार मिलने के बाद अब वह गुजरात में होने वाले चुनावों में कांग्रेस के साथ मिलकर चलने की बात कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की अगर कांग्रेस चाहे तो सपा बीजेपी के खिलाफ गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर सकती है ।
आपको बता दें की अखिलेश यादव की पार्टी सपा गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इशारो ही इशारो में अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का साथ देने का मन तो बना लिया है। अब देखना होगा कि गुजरात चुनाव में सपा और कांग्रेस एक दूसरे को अपना दोस्त बनाते है या नहीं ।