राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव 28 जनवरी को
राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव 28 जनवरी को;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-01 23:14 GMT
जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव 28 जनवरी को कराया जाएगा। आनंद कुमार के अनुसार, तीन जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।