29 अगस्त को छत्तीसगढ़ जाएगा निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग का एक दल मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत के नेतृत्व में 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएगा;
रायपुर। निर्वाचन आयोग का एक दल मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत के नेतृत्व में 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएगा। यह दो दिनों तक प्रदेश का दौरा कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा।
इस दल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा दोनों निर्वाचन आयुक्त और आयोग के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया, "विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए फुल बोर्ड एक बार संबंधित राज्य का दौरा करता है। बोर्ड 29 को आएगा और 30 अगस्त की शाम तक दिल्ली लौट जाएगा। इसका नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत करेंगे।"
साहू ने बताया, "रायपुर में विधानसभा की तैयारियों के सिलसिले में बोर्ड एक अहम बैठक करेगा। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आदर्श आचार संहिता को लेकर कहीं कोई त्रुटि न हो।"
अधिकारियों के अनुसार, "यह टीम बस्तर भी जा सकती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव निष्पक्ष और संपूर्ण रूप से हो पाए, इसके लिए किस तरह की तैयारियों की जरूरत होगी, इसे समझने के लिए यह दल बस्तर का दौरा कर सकता है।"
फुल बोर्ड की बैठक में मुख्य सचिव अजय सिंह, डी.जी.पी. अमरनाथ उपाध्याय, डी.जी. (नक्सल) डी.एम. अवस्थी, कलेक्टर, कमिश्नर, आई.जी., एस.पी. मौजूद रहेंगे।