मिजोरम के प्रधान गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटाया

चुनाव आयोग ने सुचारू, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के कारण मिजोरम के प्रधान गृह सचिव एवं गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी लालनुन्मवइया चुऔंगो हटा दिया;

Update: 2018-11-03 11:26 GMT

आइजोल । चुनाव आयोग ने सुचारू, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के कारण मिजोरम के प्रधान गृह सचिव एवं गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी लालनुन्मवइया चुऔंगो हटा दिया है। 

सचिव एस बी जोशी के हस्ताक्षर वाले चुनाव आयोग के आदेश में यह भी बताया गया है कि दिल्ली स्थित मतदान पैनल ने 1997 बैच के एजीयूएमटी कैडर के अधिकारी लालरिंलिआना फसाई को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्त किया है। 

 चुऔंगो को हटाने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप को लेकर मिजोरम की गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) समन्यव समिति की गई शिकायत के बाद की गई है। 

 

Tags:    

Similar News