चुनाव आयोग का फैसला न्याय संगत नहीं: शरद यादव 

शरद यादव ने चुनाव आयोग की ओर से नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू को असली बताये जाने वाले आदेश के न्याय संगत नहीं होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पर वह विचार करेंगे।;

Update: 2017-11-18 17:04 GMT

नयी दिल्ली। जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव ने चुनाव आयोग की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू को असली बताये जाने वाले आदेश के न्याय संगत नहीं होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देने पर वह विचार करेंगे। 

 यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी को लेकर चुनाव आयोग का पूरा फैसला नहीं आया है। पूरा फैसला आने के बाद इसका अध्ययन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब उनका साथ छोड़कर भाजपा के साथ हुए थे तो कहा था कि अब ‘डबल इंजन’ लग गया है । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले में डबल इंजन का प्रभाव दिखता है। 

उन्होंने कहा कि वह मुद्दे की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए जनता की अदालत में जायेंगे। उन्हें विश्वास है कि वहां उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। 
 

Tags:    

Similar News