चुनाव आयोग ने खर्च के मद्देनजर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पर्यवेक्षक नियुक्त किए

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए मंगलवार को दो सिविल सेवा अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया;

Update: 2019-03-20 02:00 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए मंगलवार को दो सिविल सेवा अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया। चुनाव आयोग ने शैलेन्द्र हांडा और मधु महाजन को चुनावी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। 

चुनाव आयोग की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक 1980 बैच के पूर्व भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी श्री हांडा को महाराष्ट्र में और 1982 बैच की आईआरएस अधिकारी सुश्री महाजन को तमिलनाडु में चुनावी खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 
दोनों ही अधिकारियों के पास वित्तीय गड़बड़ी संबंधी जांच करने का लंबा अनुभव है। 

Full View

Tags:    

Similar News