ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक शुरू

चुनाव आयोग की ईवीएम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक शुरू हुई।  इस बैठक के लिए राष्ट्रीय स्तर की 7 और राज्य स्तर की 48 छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों को शामिल किया गया;

Update: 2017-05-12 12:09 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ईवीएम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक शुरू हुई।  इस बैठक के लिए राष्ट्रीय स्तर की 7 और राज्य स्तर की 48 छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों को शामिल किया गया । 

कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत करीब 16 विपक्षी पार्टियों की ओर से ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई जाने के बाद चुनाव आयोग ने यह बैठक बुलाई है।

चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में भूपेन्द्र यादव,  केसी त्यागी,  मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज,  डीपी त्रिपाठी और सतीश चंद्र मिश्र शामिल हुए। इस बीच बीएसपी ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की, तो आम आदमी पार्टी ने VVPAT से चुनाव कराने की मांग की । 

Tags:    

Similar News