ठंड लगने से वृद्ध की मौत
बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा गांव के एक वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई है।
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा गांव के एक वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतक का रानीदियारा गांव स्थित घर के भीषण कटाव से गंगा में समा जाने के बाद वह बगल के कुर्मीचक गांव में झोपड़ी बनाकर रहता था। कल देर रात कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया था। बाद में ग्रामीणों ने उसे पास के क्लिनिक ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान रोहिन मंडल (60) के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह 18 दिसंबर को रानीदियारा गांव के एक कटाव पीड़ित महिला सुदामा देवी (62) की भी मौत भीषण ठंड की चपेट में आने से हो गई थी। मृतका के घर के गंगा के कटाव से नष्ट होने के बाद वह बगल के किसनदासपुर गांव मे रहती थीं।
गंगा के कटाव की चपेट मे रानीदियारा गांव के आने से अधिकांश लोगों का घर गंगा में समा चुका है और इस वजह से गृहविहीन हुए पीड़ित परिवार आस-पास के गांवों में सरकारी सहायता से झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। कटाव पीड़ित परिवारों को बगल के गांव में अस्थायी तौर पर निर्मित शिविर में रखवाया गया है और वहां पर उनलोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
सूत्रों ने बताया कि अस्थायी राहत शिविर और आसपास के गांवों में रहनेवाले कटाव पीड़ित परिवार को भीषण ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।