किसानों की समस्याओं को लेकर एकता संघ की बैठक
आबादी निस्तारण, अतिरिक्त मुआवजा, युवाओं को रोजगार आदि समस्याओं को लेकर गांव जहाँनाबाद में किसान एकता संघ की बैठक का आयोजन किया गया
रबुपूरा। आबादी निस्तारण, अतिरिक्त मुआवजा, युवाओं को रोजगार आदि समस्याओं को लेकर गांव जहाँनाबाद में किसान एकता संघ की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान व महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मास्टर इन्द्रपाल सिंह व संचालन सतीश कनारसी ने किया।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे, आवादी निस्तारण तथा जनपद में स्थित कम्पनियों में युवा के रोजगार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा किसानों की अन्य समस्याओं के निस्तारण की रणनीति बनाई गई।
साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए अफजाल को अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, डॉ राहत अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव नियुक्त कर बिलाल, तसलीम समेत दर्जनों लोगो को सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर देशराज नागर, वनीश प्रधान, विक्रम नागर, रवि नागर, जगदीश शर्मा, कृष्ण पंडित, आजाद प्रधान, अरविंद सेक्रेटरी, विदेश नागर, उमेद एडवोकेट,सुमित, नीरज, अमित, राममेहर प्रधान, वीरपाल आदि मौजूद रहे।