मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप ने घोषित किए अठारह प्रत्याशी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अठारह विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी 131 प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अठारह विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी 131 प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने यहां पत्रकारों को बताया कि आज दसवीं सूची के माध्यम से अठारह प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। अभी तक कुल 149 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और शेष उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्दी ही की जाएगी।
अग्रवाल ने कहा कि पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। घोषित प्रत्याशियों में विदिशा से पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य, महू से अमित सिंघल, नरेला से रेहान जाफरी और गोविंदपुरा से मनोज पाल समेत कुल अठारह प्रत्याशी शामिल हैं। पार्टी ने भोपाल में 26 जून को पहली सूची जारी कर दी थी।
अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों की ही नीतियों से दुखी है। जनता नया विकल्प चाहती है और आप इस विकल्प के रूप में मौजूद है।
राज्य में पिछले पंद्रह सालों से भाजपा का शासन है। विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी जीत के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है और मुख्य विपक्षी दल पंद्रह साल बाद फिर से जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों के लिए अधिसूचना दो नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकनपत्र नौ नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे और इनकी जांच 12 नवंबर तक होगी। प्रत्याशी 14 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद 28 नवंबर को मतदान और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।