जीप पलटने से चालक समेत आठ लोगों की मौत, दो घायल

झारखंड के दुमका जिले में जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के निकट आज तड़के एक जीप के पुल से टकराकर पलट जाने से चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2018-02-12 17:55 GMT

दुमका । झारखंड के दुमका जिले में जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के निकट आज तड़के एक जीप के पुल से टकराकर पलट जाने से चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भागलपुर से अखबार लादकर दुमका जा रही जीप दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर लगला गांव के निकट पुल से टकरा गई।

इस दुर्घटना में चालक समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जामा के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय के नेतृत्व में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचकर मलवे से मृतकों के शव के साथ ही घायल मिथुन मंडल और जाकिर शेख को बाहर निकाला।

घायलाें को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के जीप पर नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के केतू ग्राम निवासी तेजू शेख, वीरभूम जिले के नूतन ग्राम निवासी शहनवाज शेख, बिहार के मुकदर शेख, पूर्णिया कसबा गांव निवासी शिव कुमार, बांका रजौन के गोविन्द साह, झारखंड में दुमका जिले के काठीकुड थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी शिव नाथ देहरी, सुकलाल देहरी और दुमका शहर के कड़हलबील मुहल्ला निवासी नवीन सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर झारखंड की समाज कल्याण मंत्री डाॅ. लोईस मरांडी, दुमका के उपविकास आयुक्त शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक (साइबर सेल) श्रीराम समद सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज करने के सबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

 

Tags:    

Similar News