बिहार में अमेजॉन के कार्यालय से आठ लाख की लूट

बिहार के वैशाली जिले में सदर थाना क्षेत्र के चेला चौक के निकट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के कार्यालय से अपराधियों ने आठ लाख रुपए नकद की लूट कर ली।;

Update: 2019-11-07 13:22 GMT

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में सदर थाना क्षेत्र के चेला चौक के निकट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के कार्यालय से अपराधियों ने आठ लाख रुपए नकद की लूट कर ली।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने आज यहां बताया कि कल रात करीब छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी अमेजॉन कार्यालय में आए। उन्होंने बताया कि अपराधी हथियार के बल पर पहले सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंधक बना लिया और आलमीरा में रखे कलेक्शन के आठ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

 दयाल ने बताया कि इस बीच एक कर्मचारी राजकुमार के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News