जातीय हिंसा में गिरफ्तार आठ निर्दोष रिहा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे पिछले दिनों शब्बीरपुर और अन्य कई क्षेत्रों मे हुई जातीय हिंसा मे गिरफ्तार किये गये आठ निर्दोष लोगों को रिहा किया जा चुका है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 15:10 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे पिछले दिनों शब्बीरपुर और अन्य कई क्षेत्रों मे हुई जातीय हिंसा मे गिरफ्तार किए गए आठ निर्दोष लोगों को रिहा किया जा चुका है।
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील इम्नयुल ने आज यहां “यूनीवार्ता” को बताया कि कि पिछले दिनों हुई सड़क दुधली, रामनगर और शब्बीरपुर मे जातीय हिंसा मे कुल 70 मुकदमें दर्ज हुए थे, जिनमे आठ निर्दोषों को रिहा कर दिया गया है।
12 पुलिस इंस्पेक्टर अभी भी उक्त हिंसा की जांच कर रहे है।
उन्होंने बताया कि अभी और निर्दोष लोग मुक्त हो सकते हैं जिन्हें जांच के बाद प्राथमिक रिपोर्ट से मुक्त किया जा सकता है।