आठवें दिन लिखित आश्वासन के बाद छात्रों का अनशन खत्म
शास.महाविद्यालय डभरा के छात्रसंघ द्वारा सात सूत्रीय मांग को लेकर पिछले आठ दिन से किए जा रहे आमरण अनशन लिखित आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ;
डभरा। शास.महाविद्यालय डभरा के छात्रसंघ द्वारा सात सूत्रीय मांग को लेकर पिछले आठ दिन से किए जा रहे आमरण अनशन लिखित आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ। आंदोलन के समर्थन में चक्काजाम किया जा रहा था तब जाकर प्रशासन के तरफ से तहसीलदार नीलम टोप्पो एवं एसडीओपी सीडी तिर्की द्वारा छात्रो एवं नगरवासीयों को समझाइस देकर आंदोलन को समाप्त कराया गया।
जबकि शास.महाविद्यालय डभरा के छात्रसंघ के द्वारा सात सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 9 अगस्त से आमरण अनशन कर रहे थे अनशन के आठवें दिवस आंदोलन के समर्थन में नागरिकों के द्वारा चक्काजाम तय कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त को प्रात: 10 बजे से चक्काजाम लगभग दो घंटे तक रहा जिस कारण वाहनो की आवाजाही बंद रही यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडा इसी दौरान चक्काजाम आंदोलन कर लोगो को डभरा के तहसीलदार नीलम टोप्पो के द्वारा मांगो को जल्द पूर्ण कर दिए जाने का लिखित में आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त किया गया वही आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को तहसीलदार नीलम टोप्पो,एसडीओपी सीडी तिर्की,टीआई अजय शंकर त्रिपाठी एवं अतिथियों ने नीबू पानी, अनार जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया।
इस अवसर पर नोवेल वर्मा पूर्व मंत्री लगातार अनशन मे छात्रों का हौसला अफजाई करते रहे और चक्काजाम के दिन भी दिनभर साथ रहे।वहीं आंदोलन को सफल बनाने में नगर एवं आसपास के लोगो ने सहयोग किया जिसमें पूर्व नगर पंचाय अध्यक्ष अनिल चन्द्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, राईस किंग खुंटे, मारकण्डेय मैत्री, आप पार्टी के अध्यक्ष भानू प्रकाश चन्द्रा हेमंत पटेल सनातन बरेठ, बाबूलाल पटेल, शिवचंद नारंगे, दिलीप बरेठ, नरेश चन्द्रा, अधिवक्ता संघ, व्यापारिक संगठन के साथ-साथ नगर के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर आंदोलन का समर्थन किया।