देश में हर्षोल्लास से के साथ मनायी गयी ईद
अमन और भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया
नयी दिल्ली। अमन और भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया, पवित्र रमजान का एक महीना पूरा होने के बाद आज सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नये-नये कपड़ों से सुसज्जित हुए और ईदगाह में एकत्र हो गये, ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी।
कई स्थानों खासकर कस्बों और गांवों में ईदगाहों के निकट मेले भी लगे, जहां बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया और खिलौने आदि खरीदे। इन मेलों में युवा और प्रौढ़ भी चाट-पकौड़े खाते हुए देखे गये।
ईद की नमाज के बाद घरों में पहुंचकर लोगों ने पड़ोसियों, मित्रों और रिश्तेदारों को ईद की बधाई दी। इसके बाद दावतों का सिलसिला शुरू हुआ और लोग पूरे परिवार के साथ मित्रों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घरों में आते-जाते दिखे।
ईद के मुबारक मौके पर दूसरे धर्मावलंबियों ने अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी और उनके साथ खुशियां बांटी। राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली में कई मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।