पश्चिम बंगाल में  उल्लास के साथ मनाई गयी ईद

पश्चिम बंगाल में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया;

Update: 2018-06-16 17:58 GMT

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार की सुबह ईद की नमाज अदा की गयी।

सेंट्रल कोलकाता के इंदिरा गांधी सारिणी (रेड रोड) पर एक लाख लोगों ने नमाज अदा की। गौरतलब है कि यहां देश में सबसे ज्यादा संख्या में लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं। कोलकाता के

नखोदा, खिद्देरपुर, राजाबाजार और राजाबागान क्षेत्रों में भी लोगों ने बड़ी संख्या में खुशनुमा माहौल में नमाज अदा की। शहर की टीपू सुल्तान मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में ईद के मौके विशेष सजावट की गयी थी। 
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी।

श्री त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा, “हर्षोल्लास का यह त्योहार देश की सांस्कृतिक विरासत, मित्रता की भावना और समाज के सभी वर्गों में भाईचारे के हमारे विश्वास को पुख्ता करे।”

सुश्री बनर्जी ने कहा, “यह ईद ईश्वर का अनंत आशीर्वाद और खुशी लेकर आए। ईद मुबारक।”
 

Tags:    

Similar News