गुजरात में हर्षो-उल्लास के साथ मनाई गई ईद
गुजरात में ईद-उल-अजहा त्यौहार सोमवार को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 23:48 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में ईद-उल-अजहा त्यौहार सोमवार को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। अहमदाबाद की शाही मस्जिद, मोटी मस्जिद, जूनी जामा मस्जिद, सिदी सैयद मस्जिद, रानी सिपरी की मस्जिद, सरखेज रोजा समेत 60 से अधिक मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सज धज कर आज सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को त्योहार की बधाई और मुबारकबाद दी। इस मौके पर गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों से गले लगकर बधाई दी। नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों के बाहर सजाए गए बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
राज्य के कच्छ, भुज, राजकोट,जूनागढ, गिर सोमनाथ, वडोदरा, भरूच, सूरत समेत अन्य जिलों में भी इसी तरह के आयोजन किये गये।