मिस्र: सेना की कार्रवाई में 27 आतंकवादियों की मौत
मिस्र में सिनाई प्रायद्वीप और लीबिया की सीमा के पास रेगिस्तानी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 27 आतंकवादी मारे गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-12 22:53 GMT
काहिरा। मिस्र में सिनाई प्रायद्वीप और लीबिया की सीमा के पास रेगिस्तानी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 27 आतंकवादी मारे गये हैं।
मिस्र की सेना ने आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े 400 से अधिक संदिग्धों को हाल के सप्ताह में हिरासत में लिया गया तथा दौरान 400 से अधिक विस्फोटक, कई वाहन, हथियार और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किय गया।