मिस्र को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण महीने भर के लिए बाहर हो सकते हैं सलाह

मिस्र के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण तीन से चार सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं;

Update: 2018-05-31 13:23 GMT

लंदन। मिस्र के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण तीन से चार सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लिश क्लब लिवरपूल के चिकित्सक ने यह जानकारी दी। मार्का ने चिकित्सक रुबेन पोन्स के हवाले से बताया, "जो भी हुआ उसके लिए सलाह बेहद दुखी हैं लेकिन उनका ध्यान चोट से उबरने पर केंद्रित है।"

पोन्स ने कहा, "आमतौपर चोट से उबरने में सलाह को तीन से चार सप्ताह तक का समय लग सकता है लकिन हम उन्हें जल्दी ठीक करने की कोशिश करेंगे। यही हमारा लक्ष्य है।"

सलाह फाइनल के दौरान स्पेनियश क्लब रियल मेड्रिड के डिफेंडर सर्गियो रामोस से टकरा गए थे जिसके कारण उनके कंधे में चोट आई। 

लिवरपूल को फाइनल मुकाबले में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

Tags:    

Similar News