मिस्र: एक सप्ताह में इस्लामिक स्टेट के 53 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

मिस्र में सेना और पुलिस बल ने सिनाई प्रायद्वीप में हमला करके गत एक सप्ताह में इस्लामिक स्टेट के 53 आतंकवादियों को मार गिराया और लगभग 680 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-02-16 10:47 GMT

काहिरा। मिस्र में सेना और पुलिस बल ने सिनाई प्रायद्वीप में हमला करके गत एक सप्ताह में इस्लामिक स्टेट के 53 आतंकवादियों को मार गिराया और लगभग 680 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। 

कर्नल तमर अल रिफाई ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सेना, नौसेना, वायुसेना तथा पुलिस ने आतंकवादियों, आपराधिक तत्वों और संगठनों को लक्षित कर गत शुक्रवार को उत्तर तथा मध्य सिनाई जिसमें नाइल डेल्टा के कुछ हिस्सें और पश्चिमी रेगिस्तान शामिल हैं में संयुक्त सुरक्षा अभियान शुरू किया गया था। 

रिफाई ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक हजार किलोग्राम विस्फोटकों, 378 आतंकवादी ठिकानों और हथियार भंडारण सुविधाओं को नष्ट कर दिया है जिसमें आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक मीडिया केंद्र भी शामिल है।


 

Tags:    

Similar News