इलाहाबाद के हण्डिया इलाके में युवक को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हण्डिया इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को चारपाई पर बांधकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया;

Update: 2018-03-30 10:56 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हण्डिया इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को चारपाई पर बांधकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हण्डिया इलाके में मिटियापुर निवासी रामबाबू यादव (35) को कल रात कुछ लोगों ने सोते समय चारपाई पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।

रामबाबू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । रामबाबू 50 प्रतिशत से अधिक जला है । घटना के कारण का पता नहीं चल सका।

रामबाबू के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान बी डी मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । घटना के बाद से आरोपी फरार हैं । पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News