कार्यों में लापरवाही के चलते शिक्षा अधिकारी निलंबित

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर संभागायुक्त ने एक शिक्षा अधिकारी को कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया।;

Update: 2018-03-29 13:53 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर संभागायुक्त ने एक शिक्षा अधिकारी को कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीपी कोल द्वारा सीएम हेल्पलाईन एवं सुनवाई के प्रकरणों में रूचि नहीं लिए जाने, कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2016-17 के आयकर सारणी फार्म 16 कर्मचरियों को समय पर प्रदाय नहीं किये जाने एवं कर्मचारियों एवं शिक्षकों के वेतन देरी से देने की सूचनाएं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अधिकारी ने इसका भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि इसी के चलते संभागायुक्त गुलशन बामरा ने अधिकारी केा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

Tags:    

Similar News