एड शीरन ने कहा कि बियोंसे हर सप्ताह ईमेल एड्रेस बदलती हैं
गायक एड शीरन का कहना है कि बियोंसे हर सप्ताह अपना ईमेल एड्रेस बदल देती हैं। एड शीरन ने अपने नए गाने 'परफेक्ट' में बियोंसे के साथ काम किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 12:39 GMT
लॉस एंजेलिस। गायक एड शीरन का कहना है कि बियोंसे हर सप्ताह अपना ईमेल एड्रेस बदल देती हैं। एड शीरन ने अपने नए गाने 'परफेक्ट' में बियोंसे के साथ काम किया है।
वेबाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके ने शीरन के हवाले से बताया, "मेरा एक ही ईमेल एड्रेस है और मैं बियोंसे के संपर्क में रहने के लिए उसे मेल करता है लेकिन बियोंसे का ईमेल एड्रेस हर सप्ताह बदल जाता है।"
शीरन, बियोंसे के साथ काम कर खुश हैं।
वह कहते हैं, "बियोंसे ने जून ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और हमने सितंबर में इस गाने पर काम खत्म कर लिया।"