ईडी ने 16 बैंकों से नीरव और चोकसी को दिए ऋणों का विवरण मांगा

 प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के 16 बैंकों से नीरव मोदी तथा मेहुल चोकसी को दिए ऋणों का विवरण मांगा है।

Update: 2018-02-25 17:56 GMT

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के 16 बैंकों से नीरव मोदी तथा मेहुल चोकसी को दिए ऋणों का विवरण मांगा है।

निदेशालय ने बैंकों से ऋण का विवरण देने के साथ ही यह सूचना भी देने को कहा है कि किस काम के लिए उन्हें ऋण दिया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि नीरव तथा मेहुल की कंपनियों ने सार्वजनिक बैंकों में 20 हजार करोड रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है।

निदेशालय ने यह नोटिस बैंक ऋण दिए जाने में नियमों का पालन नहीं करने और अनियमितता बरतने के आरोपों को संज्ञान में लेते हुए दिया है।

Tags:    

Similar News