मध्यप्रदेश में 18 साल में अर्थव्यवस्था हुई खस्ताहाल : सुप्रिया
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के 18 सालों में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है कर्ज बेतहाशा बढ़ा है।;
भोपाल । मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के 18 सालों में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई है कर्ज बेतहाशा बढ़ा है।
श्रीमती श्रीनेत ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार पर क़रीब चार लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ा है, इसके बाद क़रीब 20 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा सरकार ब्याज चुकाती है। राज्य के प्रति व्यक्ति पर 40 हजार रुपए से ज़्यादा का कर्ज है। कर्ज़ में डूबी हुई सरकार में भ्रष्टाचार भी बेलगाम है।
उन्होंने कहा कि कर्ज का सीधा संबंध बेरोज़गारी से है। राज्य के दो करोड़ युवाओं के भविष्य की कोई बात ही नहीं कर रहा। 40 लाख से ज़्यादा बेरोज़गार रोजगार केंद्र पर पंजीकृत थे जिनमें से मात्र 21 लोगों को नौकरी मिली। नौकरी ना मिलने का सबसे बड़ा कारण है कि यहाँ निवेश नहीं आ रहा
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षा का बुरा हाल है। भर्ती घोटालों की वजह से बच्चों की आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर एक से आठ कक्षा तक के छात्रों को 500 रुपये प्रति महीना, नौ और 10 कक्षा के छात्रों को 1000 रुपया और 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 1500 रुपये प्रति महीना देंगे।
श्रीमती श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के लोगों की औसत आय 1.2 लाख रुपए है, जबकि देश की औसतन आय 1.48 लाख रुपए है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान के धान और गेहूं को उचित दाम मिलेगा, 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा बीमा योजना मिलेगी, नारी सम्मान योजना के अन्तर्गत डेढ़ हजार रुपये महीना और 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। रिक्त सरकारी पद भरे जाएँगे, तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4000 रुपये दिये जायेंगे।