सोमवार को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोपहर बाद आर्थिक सर्वेक्षण, 2018 पेश करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 23:51 GMT
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोपहर बाद आर्थिक सर्वेक्षण, 2018 पेश करेंगे।
मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आज यहां एक ट्विट में यह जानकारी देते हुये कहा कि सोमवार को दोपहर बाद श्री जेटली आर्थिक सर्वेक्षण सदन पटल पर रखेंगे।
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और इसके बाद श्री जेटली आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे।
आम तौर पर अब तक पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन में कोई कामकाज नहीं होता था, लेकिन इस बार आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा।
मुख्य आर्थिक सलाहकार आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करते हैं।