कहा-सुनी से उत्तेजित होकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर में खेत से खरपतवार निकालने गए पति ने अपनी पत्नि को बातों-बातों में सामान्य कहासुनी से उन्मादित होकर रपली से गले में घातक वार कर जान ले लिया;
बेमेतरा। दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर में खेत से खरपतवार निकालने गए पति ने अपनी पत्नि को बातों-बातों में सामान्य कहासुनी से उन्मादित होकर रपली से गले में घातक वार कर जान ले लिया। वारदात करने के बाद स्वयं ही घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दिया तथा दाढ़ी थाना जाकर घटना कारित करना कुबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। दाढ़ी पुलिस ने तत्काल आरोपी को मामले की तस्दीक कर धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तहकीकात कर रही है। आरोपी को न्यायालय के आदेष पर जेल भेज दिया गया है।
दाढ़ी थाना प्रभारी अजय बैस से प्राप्त जानकारीनुसार ग्राम मोतिमपुर निवासी कृषक कुमार गोड़ 50 वर्ष अपनी पत्नि बिन्दा बाई 42 वर्ष के साथ अपने खेत में लगी फसल से खरपतवार निकालने प्रात: 8 बजे से खेत गया हुआ था। जहां दोनों के बीच दोपहर लगभग 12 बजे कुछ कहासुनी हो गई। जिससे कुमार गोड़ उत्तेजित होकर साथ ले गए रपली से अपनी पत्नि के गले में सांघातिक वार कर हत्या कर दी। वहीं हत्या पष्चात ग्राम स्थित घर पहुंच कर परिजनों को वाकये से अवगत करवाते हुए दाढ़ी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने ऐहतिहातन उसे गिरफतार कर घटना स्थल के लिए रवाना हुई। जहां देखा कि बिन्दा बाई खेत में खून से लथपत मृत अवस्था में पड़ी हुई है शव का पंचनामा बनाकर वारदात में प्रयुक्त रपली को जप्त किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। पोस्टमार्टम पष्चात शव को परिजनों को सौप दिया।