चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए वीडियोग्राफी के आदेश दिये
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाओं के बाद कल होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिये हैं।;
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाओं के बाद कल होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिये हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव में उपयोग के लिए नियंत्रण इकाइयों और बैलेट इकाइयों को अलग से स्ट्रांग रूम से रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में ले जाया जाएगा और इस प्रक्रिया में पूरी सुरक्षा चौकसी बरती जाएगी। आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे तथा उन लोगों के भी सीलिंग के समय हस्ताक्षर लिये जाएंगे।
इस संबंध में सभी राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के राजनीतिक दलों को पहले सूचित किया जाना चाहिए। वोटों की गिनती कल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में होगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि स्ट्रांग रूम में सिर्फ एक प्रवेश द्वार होगा तथा इसमें दो ताले लगे होंगे। इसमें से एक ताले की चाबी संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी तथा दूसरी चाबी सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास होगी। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के सभी दरवाजे और खिड़कियां सील होंगी तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी जिला चुनाव अधिकारी के पास होगा तथा मतगणना प्रक्रिया की हर स्तर पर रिकॉर्डिंग की जाएगी। आयोग ने कहा कि मतगणना वाले दिन सीसीटीवी को उन स्थानों पर लगाया जाएगा जहां-जहां से सुरक्षाकर्मी नियंत्रण कर रहे होंगे और उसे रिटर्निंग अधिकारी के पास लगे टेलीविजन पर दिखाया जाएगा।