चुनाव आयोग ने रद्द किया कांग्रेस के उम्मीदवार कोट्टुर मंजुनाथ का नामांकन
कर्नाटक में 12 को होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब चुनाव आयोग ने मुल्बगल से पार्टी उम्मीदवार कोट्टुर मंजुनाथ का नामांकन रद्द कर दिया
By : एजेंसी
Update: 2018-04-26 16:56 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक में 12 को होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब चुनाव आयोग ने मुल्बगल से पार्टी उम्मीदवार कोट्टुर मंजुनाथ का नामांकन रद्द कर दिया।
मंजुनाथ ने अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा किया था। वर्ष 2013 में उनके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर बुधवार को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया।
न्यायालय ने अपने फैसले में मंजुनाथ के अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले बुडगा जंगम जाति के होने के दावे को गलत बताया तथा उन्हें अन्य पिछड़े वर्ग में आने वाले बिरागी संप्रदाय से संबंधित माना।