चुनाव आयोग ने अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव रद्द किया
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव रद्द कर दिया है। आयोग ने कहा कि अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में माहाैल चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है;
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव रद्द कर दिया है। आयोग ने कल देर रात जारी आदेश में उपचुनाव कराने की अपनी अधिसूचना रद्द करते हुए कहा कि अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में माहाैल चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है।
इस निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना था। आयोग ने पहले वहां 12 अप्रैल को मतदान कराने की घोषणा की थी लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन और चुनाव अधिकारियों की रिपोर्टों के आधार पर इसकी तिथि आगे बढ़ा कर 25 मई कर दी थी। उस समय आयोग ने कहा था कि प्रशासन के अनुसार वहां चुनाव कराने के लिए उपयुक्त माहौल नहीं है। अनंतनाग लोकसभा सीट सुश्री महबूबा मुफ्ती के जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने से खाली हुई है।
चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ज्यादा सुरक्षा बलों की मांग की थी लेकिन मंत्रालय ने इसमें असमर्थता जतायी जिसके बाद चुनाव की अधिसूचना रद्द किये जाने का निर्णय लिया गया।
अायोग के मुताबिक मई में रमजान, अमरनाथ यात्रा और पर्यटन सीजन होने के कारण भी यह चुनाव कराना उचित नहीं होगा। घाटी में नौ अप्रैल को श्रीनगर उपचुनावों के दौरान सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में आठ लोग मारे गये थे और महज सात प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को होने वाले अनंतनाग उपचुनावों को स्थगित कर दिया।
राज्य में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने धमकी दी थी कि अगर इन चुनावों को स्थगित नहीं किया गया तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेगी। इसके बाद चुनाव आयोग ने 25 मई की तारीख तय की थी।
चुनाव आयोग ने मांग की थी कि गृह मंत्रालय 10 मई से पहले 36000 सुरक्षा बलों को घाटी में तैनात करे। सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग की मांगें मानना असंभव है, क्योंकि इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को एक जगह से दूसरी जगह भेजना संभव नहीं है। इसके अलावा लगातार एक जगह से दूसरी जगह भेजे जाने के कारण सुरक्षाबल काफी थकान और दबाव में हैं।