गिनी और कांगो में इबोला का कहर, 13 लोगों की मौत
दो अफ्रीकी देशों गिनी और कांगो गणराज्य में अब तक 29 इबोला वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और 13 मौतें हो चुकी;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-07 17:47 GMT
अदिस अबाबा। दो अफ्रीकी देशों गिनी और कांगो गणराज्य में अब तक 29 इबोला वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और 13 मौतें हो चुकी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अफ्रीका सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) के एक अपडेट के अनुसार, दोनों देशों में इबोला से मृत्यु दर 45 प्रतिशत दर्ज हुई।
इसने कहा कि अब तक एजेंसी ने 11 मामलों, चार मौतों और दो रिकवरी की रिपोर्ट की है, जबकि गिनी ने 18 मामलों, नौ मौतों और दो रिकवरी की पुष्टि की है।
2014-2016 पश्चिम अफ्रीका इबोला वायरस के प्रकोप ने 11,300 से अधिक लोगों की जान ले ली थी जबकि 28,600 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।
इबोला एक अत्यधिक संक्रामक हेमरेजिक बुखार है। बुखार, उल्टी, दस्त, आंतरिक और बाहरी रक्तस्राव आदि इसके लक्षण हैं।