ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके
मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में मंगलवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-16 10:30 GMT
बीजिंग। मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में मंगलवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिका भूगर्भ सर्वे के मुताबिक तड़के 01.30 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिटर पैमाने पर 5.7 मापी गयी। भूकंप के झटके ताजिकिस्तान के खोरुघ में महसूस किये गये।
भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 118.11 किलोमीटर की गहराई और 37.8294 उत्तरी अक्षांश तथा 72.2563 पूर्वी देशातर पर रहा।