यूनान में भूकंप के झटके
यूनान के पलाइओचोरा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए ।;
By : एजेंसी
Update: 2023-08-13 17:52 GMT
एथेंस । यूनान के पलाइओचोरा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए ।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने रविवार को इसकी जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10.0 किमी की गहराई के साथ 35.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 23.86 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।