फ्रांस में भूकंप के झटके, 4 लोग घायल

 फ्रांस के दक्षिणी क्षेत्र ओवेरगेन रोहोने आल्पस केे मोंटेलीमार इलाके में आये मध्यम स्तर के भूकंप के झटकों में चार लोग घायल हो गए हैं;

Update: 2019-11-12 03:47 GMT

पेरिस। फ्रांस के दक्षिणी क्षेत्र ओवेरगेन रोहोने आल्पस केे मोंटेलीमार इलाके में आये मध्यम स्तर के भूकंप के झटकों में चार लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियो ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फ्रांस के भूवैज्ञानिक विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है। भूकंप स्थानीय अनुसार 11:52 बजे मोंटेलीमार क्षेत्र में आया जिसमें चार लोगों के घायल होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News