मध्य इंडोनेशिया में लगे भूकंप के झटके
मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में मंगलवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-08 09:31 GMT
जकार्ता। मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में मंगलवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेंसी के हवाले से कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 2:13 बजे आया, जिसका केंद्र सियाउ तागुलंदंग बियारो द्वीप समूह जिले में स्थित ओंडोंग गांव से 65 किमी दक्षिण-पूर्व में और 32 किमी की गहराई पर था।
एजेंसी के अनुसार, प्रांत की राजधानी मानदो शहर, सियाउ द्वीप और उत्तरी मिनाहासा जिले में तीसरे एमएमआई (संशोधित मर्कल्ली तीव्रता) में भूकंप की तीव्रता महसूस की गई।