पश्चिमी ईरान में भूकंप के झटके
ईरान के पश्चिमी केरमानशाह प्रांत में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-08 17:53 GMT
तेहरान। ईरान के पश्चिमी केरमानशाह प्रांत में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
तेहरान विश्वविद्यालय के भू-भौतिकी संस्थान के भूकंपीय केंद्र के अनुसार स्थानीय समयानुसार 0252 पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप का केंद्र कसार-ए शिरिन से 36 किमी, सरपोलज़हाब से 62 किमी और केरमानशाह प्रांत के ओज़ेगोले शहर से 66 किमी दूर था।
भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।