पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके
पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई उत्तरी जिलों में आज भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 11:37 GMT
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई उत्तरी जिलों में आज भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी। कोलकाता समेत दार्जिलिंग , जलपाईगुड़ी, कूच विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी दिनाजपुर, मालदा जिलों तथा आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। लोगों में अफरातफरी मच गयी और घरों से बाहर निकल आये।
मेघालय और पड़ोसी देश बंगलादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। अब तक भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।