म्यांमार में 6.0 तीव्रता का भूकंप

मध्य म्यांमार के सुदूर इलाकों में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये;

Update: 2018-01-12 13:49 GMT

यांगून। म्यांमार के बागो क्षेत्र में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विज्ञान एवं जलविज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप में किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने छह दर्ज की गयी। इसका केन्द्र म्यांमार की राजधानी रंगून के उत्तर-पश्चिम में 176 किलोमीटर दूर और फ्यू नगर के पश्चिम में 40 किलोमीटर दूर जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। 

फ्यू के स्थानीय सांसद थेट सीन ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। थेट सीन ने रायटर संवाददाताओं को फोन पर बताया कि भूकंप बहुत शक्तिशाली था और तीन बार महसूस किया गया। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की ख़बर नहीं आयी है।
 

Tags:    

Similar News