जम्मू कश्मीर में 6 घंटे के भीतर आये 4 भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को छह घंटे से भी कम समय में भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-23 12:48 GMT
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को छह घंटे से भी कम समय में भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसार, रियासी, डोडा और उधमपुर जिलों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9, 2.6, 2.8 और 2.9 मापी गई।
भूकंप का समय 2.20 बजे, 3.21 बजे, 3.44 बजे और 8.03 बजे था।
अधिकारियों ने कहा, "अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।"
भूकंप के झटके का केंद्र पृथ्वी की परत के अंदर 5 और 10 किमी अंदर था।