चीन के गुआंग्शी में भूकंप
चीन के स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्शी झुआंग के बीलियू, यूलिन शहर में शनिवार की रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 00:59 GMT
नानिंग। चीन के स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्शी झुआंग के बीलियू, यूलिन शहर में शनिवार की रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर के अनुसार रात 1055 बजे 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
सेंटर से मिली रिपोर्ट में बताया कि भूकंप केन्द्र 22.18 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 110.51 डिग्री पूर्वी देशांतर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।