उप्र जल्द ही देश का अग्रणी राज्य होगा : राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है;
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है, क्योंकि वे इसके लिए पूर्ण समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य होगा। साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में लखनऊ मंडल की तमाम योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए राजनाथ ने कहा कि राजधानी लखनऊ के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का विशेष योगदान है। उनकी प्रेरणा से ही शहीद पथ का निर्माण संभव हो सका था। इसके बनने से यातायात काफी सुगम हो गया है।
उन्होंने लखनऊ के चारों ओर निर्मित की जा रही रिंग रोड का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राजधानी में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार लखनऊ के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।