प्रत्येक परिवार से एक अन्नदाता जाएंगे महामहिम को पीड़ा बताने राजभवन

आनंद पवार के नेतृत्व में भानपुरी के कर्मा भवन में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसान;

Update: 2018-04-11 15:20 GMT

आनंद पवार के नेतृत्व में भानपुरी के कर्मा भवन में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसान

धमतरी। 1500 रुपया प्रति एकड़ प्रोत्साहन का झुनझुना नहीं बल्कि फ़सल चक्र परिवर्तन के लाभ बताकर जबरदस्ती चना गेहुँ दलहन तिलहन लेने बाध्य करनें और धान की फसल लेनें पर पम्प कनेक्शन काटने की धमकी देकर किसानों को, तुग़लकी फरमान से चना दलहन के प्रतिकूल जहाँ उक्त फ़सल कभी नहीं होता वैसे मटासी जमीनों में भी कृषि विभाग जानबूझकर किसानों को बाध्य कर समर्थन मूल्य में खरीदी का झूठा आश्वासन देकर बुवाई करवाने वाली सरकार सिफ़र् समर्थन मूल्य में खरीदी और बिजली बिल माफ़ी पर निर्णय ले, अन्यथा राजभवन जाकर महामहिम से मिलकर अपनी पीड़ा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से एक अन्नदाता जाकर सुनाएंगे।

उक्त बाते कांग्रेस नेता आनंद पवार ने कही। और बताया कि आज भानपुरी के कर्मा भवन में आयोजित किसान बैठका में तरसीवां के कृषक दामोदर पूरी गोस्वामी, गौतम सिन्हा, गुरुगोपाल गोस्वामी, ग्राम भनपुरी से पुनीत राम साहू, जीवराखन साहू, जगदीश ध्रुव, धनप्रताप,जीवन लाल, दौवाराम ,नारायण साहू, कलीराम, छोटूराम, प्रेमलाल, कृपाराम, खेदूराम लोकेश्वर राम, ईश्वर लाल, थानसिंह, रमन लाल साहू, पंचराम साहू, सेन कुमार, दानिराम, बिसाहू राम, पंचराम, भोजराम, नीलकंठ साहू, नन्दकुमार साहू, तीरथराम साहू, चिरौंनजी लाल संतोष कुमार, सुखदेवराम, हेमलाल साहू,अनुराग साहू, हरिसिंह मरकाम, शत्रुघ्न लाल साहू, चतुराराम पूर्व सरपंच, खुमान सिंह, धनीराम साहू, गुलाबचंद, बंशीलाल साहू, मिलन राम, चंद्रहास साहू, तानुराम, इमान, तेजपाल, तामेश्वर साहू, कुलेश्वर, गोपीराम साहू, सूरज, छनुलाल, मुसेनलाल साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, मनहरण साहू, लुकेश कुमार, भुवनेश्वर लाल, अवधराम, कलेश्वर साहू, पंकजमनी किरण, जीवधानलाल गंगबेर, अंगेश्वर साहू, पूनम चाँद, भारत राम, वीरेंद्र साहू, छेदन राम, कैलाश साहू सहित सैकड़ो की संख्या में अन्नदाता सम्मिलित हुवे।

Tags:    

Similar News