कांग्रेस पर आरोप लोकतंत्र में वंशवाद सबसे बड़ा दुश्मन: मोदी

मोदी ने कहा मेरे परिवार का कोई राजनीति में होता तो आपको उसके बाल नोंचने का हक होता, वे ताे घर में बैठे हुए लोग हैं;

Update: 2018-11-25 17:28 GMT

विदिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उनके परिवार को निशाना बनाए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे किसी के परिवार के बारे में नहीं, बल्कि देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बोलते हैं और उनके कार्यों का हिसाब मांगते हैं।

मोदी आज मध्यप्रदेश के विदिशा में जिले के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उनकी मां के बाद अब उनके स्वर्गीय पिता को भी राजनीति में घसीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की 100 पीढ़ियों में से किसी ने राजनीति नहीं की।

इसी तारतम्य में मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा - नामदार कहते हैं कि मैं भी उनके परिवार के बारे में बोलता हूं। हम आपके परिवार के बारे में नहीं, बल्कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बोल रहे हैं, उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आपके परिवार के लोग देश और दल के शीर्षस्थ पदों पर रहे हैं।

आगे स्वयं का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर जितना 'मोदी' जवाबदेह है, उतने ही आपके परिवार वाले भी तो जवाबदेह हैं।

मोदी ने कांग्रेस के नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का कोई नेता 'नामदार' की इच्छा के बिना कुछ नहीं बोल सकता, 'नामदार' ही इनसे बुलवाते हैं।

उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने  सिंह के एक वायरल वीडियो का संदर्भ देते हुए कहा कि उनके जाने से वोट नहीं कटते, बल्कि उन्हें देख कर जनता को उनका कुशासन याद आ जाता है और कांग्रेस शासन के प्रति गुस्सा आने लगता है। वहीं कमलनाथ के एक वायरल वीडियो के संदर्भ में उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस बांटने की राजनीति करेगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कथित तौर पर विदिशा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच की एक ऑडियाे क्लिप का भी प्रधानमंत्री ने मंच से जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी झूठी खबरों से जनता सतर्क रहे। उन्होंने इसका आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए कहा कि पार्टी हर चुनाव में ऐसा झूठ का खेल खेलती है।

Full View

Tags:    

Similar News