दुष्यंत गौतम का ममता बनर्जी पर हमला, 'संविधान की हत्या कर रही हैं, तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें'

वक्फ संपत्ति और पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला;

Update: 2025-04-10 07:53 GMT

नई दिल्ली। वक्फ संपत्ति और पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।

दुष्यंत गौतम ने कहा, "ममता बनर्जी जानती हैं कि केंद्र सरकार के किसी भी कानून को राज्य सरकार नहीं रोक सकती, लेकिन वह मुस्लिम वोटों को साधने के लिए झूठ बोल रही हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की नीति के तहत ममता बनर्जी मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं, जबकि सच्चाई यह है कि नया वक्फ कानून मुसलमानों को लाभ पहुंचाने वाला है।

उन्होंने कहा, "वक्फ की संपत्ति मुसलमानों की ही रहेगी और गरीब मुसलमानों के विकास में काम आएगी।" भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वक्फ की प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह की सरकारी जबरदस्ती नहीं होगी, बल्कि इसका इस्तेमाल बेघर मुसलमानों को घर देने और उनके आर्थिक विकास के लिए किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर दुष्यंत गौतम ने ममता सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कानून-व्यवस्था ममता सरकार के हाथ में है, फिर भी हिंसा क्यों नहीं रुक रही? ये दंगे भड़काकर ममता बनर्जी अल्पसंख्यक समुदाय को दिखाना चाहती हैं कि वह उनके साथ हैं, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय अब समझ चुका है कि उनके जान-माल की सुरक्षा के बदले ममता सिर्फ राजनीति कर रही हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा वक्फ विधेयक को मुस्लिम विरोधी बताने पर भाजपा नेता ने कहा, "अगर कांग्रेस को आपत्ति थी तो बहस में हिस्सा क्यों नहीं लिया? ये विधेयक संसद में पूरी चर्चा के बाद पास हुआ है। इसे अल्पसंख्यकों के फायदे के लिए लाया गया है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत है, जब कोई काम उनके अनुसार न हो, तो उसे झूठा ठहरा देते हैं, जैसे शाहबानो केस के वक्त हुआ था।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बारे में दुष्यंत गौतम ने कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति का परिणाम है। अब यह स्पष्ट संदेश है कि जो भी देश में दंगे, फसाद, हत्या या आतंक फैलाने की कोशिश करेगा, उसे दुनिया के किसी भी कोने से भारत लाया जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी।"

Full View

Tags:    

Similar News