खेल के दौरान मोटर की चपेट में आया मासूम, करंट से हुई मौत
बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में करंट लगने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के वक्त वह घर में खेल रहा था;
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में करंट लगने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के वक्त वह घर में खेल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान की रवि के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रवि परिवार के साथ लेखराम पार्क टीकरी कलां में रहता था। रवि के पिता रजनीश मजदूरी का काम करते हैं।
पुलिस के अनुसार, दोपहर एक बजे रवि घर के अंदर खेल रहा था। घर में मोटर की तार खुली हुई थी। खेलते-खेलते रवि तार की चपेट में आ गया। जिससे उसे करंट लगा। रवि की चीख सुनकर पिता दौड़कर आए और रवि को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
रवि के पिता रजनीश का आरोप है कि उन्होंने कई बार मकान मालिक को तार ठीक करवाने के लिए कहा था, बावजूद इसके मकान मालिक ने तार ठीक नहीं करवाई।
फिलहाल पुलिस रजनीश के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।