चित्रकूट में मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश हुआ फरार, पुलिस ने बरामद की ए के 47

 उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के मऊ क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेन्द्र धोेेनी और उसके दो भाईयों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये;

Update: 2018-03-01 11:14 GMT

चित्रकूट।  उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के मऊ क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेन्द्र धोेेनी और उसके दो भाईयों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने मौके से बदमाशों के हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रात करीब एक बजे मऊ इलाके में मेवर के जंगल में सूचना पर पुलिस ने  50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश महेन्द्र धोनी और उसके दो भाईयों को घेर लिया था ।

खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश जंगल की ओर भागने में सफल रहे ।  मौके से ए के 47, हथियार तथा कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News